बड़ो के आशीर्वाद से हमारा जीवन निखरता है
बड़ो के आशीर्वाद से हमारा जीवन निखरता है
लगता है सभी सच से रूबरू नही है शायद
अगर दिल से मांगी जाए तो
हर दुआ में असर होता है
बड़ो के आशीर्वाद से हमारा जीवन निखरता है।
हम झेलते आ रहे है अनेकों दर्द जन्म से
न जाने दर्द में ही कितनी जिंदगी बीत गई
इस बार आज़मा लें जरा सभी
बड़ो के आशीर्वाद से हमारा जीवन निखरता है।
अपनी दर्द किसी को दिखा नही सकते है हम
सबके आंखों में सिर्फ छलकता है
विश्वास है तो बेहतर जिंदगी है
बड़ो के आशीर्वाद से हमारा जीवन निखरता है।
क्यों रखते हो मन में इतनी ग्लानि
इससे रहता है हमारा शरीर बैचेन
इस बात को कभी भी भूल न जाना
बड़ो के आशीर्वाद से हमारा जीवन निखरता है।
प्रेम और त्याग की मूर्ति होते है बड़े जन
हमको सिर्फ मस्तक को झुकाना है
संसार के महान तत्वों से सीख लें
बड़ो के आशीर्वाद से हमारा जीवन निखरता है।
जीवन हमारा गहरा सागर है
धैर्य दीप जलाता हुआ चल
किस्मत का सितारा जरूर चमकेगा
बड़ो के आशीर्वाद से हमारा जीवन निखरता है।
नूतन लाल साहू
Mohammed urooj khan
30-Jan-2024 03:47 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Varsha_Upadhyay
30-Jan-2024 10:41 AM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
29-Jan-2024 03:44 PM
बहुत खूब
Reply